राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट, थाने के बाहर जमा हुई भीड़ - महिला सफाईकर्मी से मारपीट

अलवर गेट थाना क्षेत्र धोला भाटा में घर के बाहर सफाई कर रही महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट की घटना के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारी एक साथ जुट गए. जहां पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

fight against women sweeper in Ajmer, protest against cleaning workers in Ajmer
महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट

By

Published : May 4, 2021, 11:02 AM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र धोला भाटा में घर के बाहर सफाई कर रही महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट की घटना के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारी एक साथ जुट गए. जहां पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सफाई कर्मचारी लीना धोला भाटा क्षेत्र में सफाई कर रही थी. तभी एक महिला ने सफाई की बात करते हुए महिला सफाईकर्मी से झगड़ा कर दिया. महिला सफाई कर्मचारी लीना का आरोप है कि धोला भाटा निवासी बीना, रीना, व पत्नी संजय सोनकर ने उससे अभद्रता करते हुए मारपीट की है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट पर कर्मचारी हुए नाराज

वहीं महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट की सूचना पर नगर निगम के पार्षद व सफाई कर्मचारी भी अलवर गेट थाने पर पहुंच गए. थाने के बाहर खड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के जुटने पर थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर नाराज हो गए. उन्होंने भीड़ को खदेड़ ते हुए यहां मौजूद पार्षद व नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मारपीट की शिकायत देने पर पुलिस जब मामले में कार्रवाई कर रही है तो फिर इतनी भीड़ जुटाने की क्या जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details