अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र धोला भाटा में घर के बाहर सफाई कर रही महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट की घटना के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारी एक साथ जुट गए. जहां पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सफाई कर्मचारी लीना धोला भाटा क्षेत्र में सफाई कर रही थी. तभी एक महिला ने सफाई की बात करते हुए महिला सफाईकर्मी से झगड़ा कर दिया. महिला सफाई कर्मचारी लीना का आरोप है कि धोला भाटा निवासी बीना, रीना, व पत्नी संजय सोनकर ने उससे अभद्रता करते हुए मारपीट की है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.