अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अविविनिल) की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन 38 घरों को तुरंत प्रभाव से कनेक्शन जारी किए गए. इन उपभोक्ताओं के द्वारा कनेक्शन लेने के लिए संपूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन किया गया था. निगम की ओर से इन आवेदनकर्ताओं से नियमानुसार राशि जमा करवाकर कनेक्शन जारी किए गए.
शिविर में आए अविविनिल के चीफ इंजीनियर एमएल मीणा ने बताया कि निगम का मकसद शिविर के मध्यम से हर घर तक बिजली पहुंचना है. उन्होंने बताया कि अविविनिल के क्षेत्र में आने वाले सभी शहरों, ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कई बार उपभोक्ता को कनेक्शन लेने में काफी दिक्कत होती है एवं कई दिनों का समय लग जाता है. शिविर में सभी अधिकारी मौजूद हैं जिससे उपभोक्ताओं को स्वीकृति के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कनेक्शन जारी करने से संबंधित कार्य मौके पर ही किये जा रहे हैं.