राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 61 लाख रुपए की लागत से विद्युत शवदाह गृह का होगा निर्माण - महर्षि दयानंद सरस्वती श्मशान गृह

जहां शमशान आने वाले मृतकों के परिजनों को ज्यादा मात्रा में पहले लकड़ी खरीदनी पड़ती थी, वह अब नहीं खरीदनी पड़ेगी. इसको लेकर स्मार्ट सिटी द्वारा एक बेहतर प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. अजमेर के पुराने महर्षि दयानंद सरस्वती श्मशान गृह पर विद्युत शवदाह गृह का कार्य जल्द शुरू होगा. इस कार्य को पूरा होने में 61 लाख रुपए की लागत लगेगी.

अजमेर में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, Construction of Electrical crematorium in Ajmer
अजमेर में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण

By

Published : Dec 27, 2020, 10:04 AM IST

अजमेर. पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए विद्युत शवदाह गृह लोगों के लिए कारगर साबित होगा. दाह संस्कार के लिए पेड़ों की कटाई रोकने और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक नवीन पहल होगी. सामान्य तौर पर जहां एक दाह संस्कार में तीन वृक्षों की लकड़ियां जल जाती है, वहीं विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराकर अनगिनत पेड़ों को काटने से भी बचाया जा सकता है.

अजमेर में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण

पेड़ पर्यावरण संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, इन्हें संरक्षित करने के लिए विद्युत शवदाह का विकल्प अपनाना होगा. पारंपरिक पद्धति से दाह संस्कार में करीब 3 क्विंटल लकड़ी लगती है और वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड फैलता है. विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के दौरान हवा प्रदूषित होने का खतरा काफी कम होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक विद्युत शवदाह गृह स्क्रबर टेक्नोलॉजी से लैस होता है, जो अंतिम संस्कार के दौरान निकलने वाली खतरनाक गैस और बॉडी के बने पार्टिकल को सोख लेता है.

विद्युत शवदाह गृह होता है कम खर्चीला

विद्युत शवदाह तुलनात्मक रूप से काफी कम खर्चीला होता है. वैश्विक महामारी कोविड-19 में गैस शवदाह गृह कारगर साबित होगा. वहीं पहाड़गंज स्थित श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण प्रस्तावित है, ऋषि घाटी स्थित श्मशान घाट पर गैस शवदाह ग्रह तैयार किया जा चुका है और उपयोग में लाया जा रहा है. इसी तर्ज पर पहाड़गंज श्मशान घाट पर बनने वाले विद्युत शवदाह गृह में एक हॉल का निर्माण भी किया जाएगा. शवदाह ग्रह में विधुत भट्टी और चिमनी लगाने के साथ ही सफाई की व्यवस्था भी की जाएगी.

पढ़ें-5 दिन के में घोषित हो जाएगी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी: अजय माकन

मृतक के परिजनों को मिलेगा फायदा

नवनिर्वतमान पार्षद सुनील केन ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का यह बेहतर कार्य है. जहां काफी पुराने महर्षि दयानंद सरस्वती श्मशान गृह पर विद्युत शवदाह गृह का कार्य शुरू होगा. इस कार्य को पूरा होने में 61 लाख रुपए की लागत लगेगी. जहां लगातार लकड़ियों का दोहन हो रहा है. उससे पर्यावरण के साथ-साथ शमशान आने वाले मृतकों के परिजनों को भी ज्यादा मात्रा में पहले लकड़ी खरीदनी पड़ती थी, वह नहीं खरीदनी पड़ेगी. इसको लेकर स्मार्ट सिटी द्वारा यह एक बेहतर प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी के अधिकारी अविनाश शर्मा ने कहा कि जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा. इससे पहले गंज स्थित श्मशान गृह पर भी विद्युत शवदाह गृह लगाया गया है. अब इसके बाद पहाड़गंज स्थित शवदाह ग्रह पर विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने की योजना जल्द ही पूरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details