राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम सहित 5 निकायों में चुनाव, 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग - Rajasthan News

अजमेर नगर निगम सहित 5 निकायों में गुरुवार को चुनाव है. चुनाव में 5 लाख 83 हजार 722 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Ajmer Municipal Election 2021,  Rajasthan News
अजमेर नगर निगम

By

Published : Jan 28, 2021, 3:50 AM IST

अजमेर.जिले में नगर निगम सहित 5 निकायों में गुरुवार को चुनाव होंगे. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए कमर कस ली है. बुधवार को पॉलिटेक्निकल कॉलेज से मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण के बाद उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. पांचों निकाय क्षेत्रों में हो रहे चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4700 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद एवं केकड़ी सरवाड़ और विजयनगर नगर पालिकाओं में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. जिले में 240 वार्डों के लिए 5 लाख 83 हजार 722 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 2 लाख 96 हजार 802 पुरुष और 2 लाख 92 हजार 614 महिलाएं हैं.

अजमेर नगर निगम की बात करें तो कुल 3 लाख 98 हजार 865 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 2 लाख 585 पुरुष एवं 1 लाख 98 हजार 273 महिला मतदाता हैं. मतदाता 80 वार्डों में 382 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें कि वार्ड संख्या 29 में निर्विरोध चुनाव हुए हैं.

पढ़ें-जयपुरः 20 जिलों के 90 निकाय में गुरुवार को होगा मतदान, गोविंद डोटासरा की टीम की साख दांव पर

किशनगढ़ नगर परिषद की बात करें तो कुल 1 लाख 17 हजार 357 मतदाता में से 59 हजार 659 पुरुष एवं 57 हजार 689 महिलाएं हैं. नगर पालिका विजय नगर में कुल 25 हजार 507 मतदाताओं में से 12 हजार 705 एवं 12 हजार 802 महिलाएं हैं. नगर पालिका केकड़ी में कुल 32 हजार 884 मतदाताओं में से 16 हजार 538 पुरुष एवं 16 हजार 345 महिलाएं हैं.

नगर पालिका सरवाड़ में 14 हजार 811 मतदाताओं में से 7 हजार 315 पुरुष एवं 7 हजार 496 महिलाएं पंजीकृत हैं. यहां वार्ड संख्या 5 में निर्विरोध चुनाव होने के कारण 14 हजार 209 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पांचों निकाय चुनाव क्षेत्र के लिए बुधवार को मतदान दल को मतदान बूथ के लिए रवाना किया गया है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मतदान बूथ पर कोरोना वायरस की पालना के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. एएसपी सिटी सीताराम प्रजापति ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 4700 पुलिस के जवान पांचों निकाय क्षेत्रों के मतदान बूथ पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चिन्हित संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details