राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होली पर चढ़ा चुनावी रंग...मोदी और राहुल की पिचकारियों की धूम...देखें कौन किस पर भारी - पिचकारी

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के कुछ दिन बाद ही होली का त्योहार होने से " सियासी रंग " की भी चमक बढ़ गई है. गुलाल में सबसे ज्यादा भगवा रंग की डिमांड है.

होली पर बाजार में चुनावी रंग

By

Published : Mar 20, 2019, 9:05 AM IST

अजमेर. होली के मौके पर बाजार में भी चुनावी रंग दिखाई दे रहा है. बाजार में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए बाजार भी पीछे नहीं है. इस बार होली में मोदी और राहुल के नाम की पिचकारियों की खासी डिमांड है. वहीं, गुलाल में भगवा रंग ज्यादा पसंद किया जा रहा है.


दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के कुछ दिन बाद ही होली का त्योहार होने से " सियासी रंग " की भी चमक बढ़ गई है. गुलाल में सबसे ज्यादा भगवा रंग की डिमांड है. हालांकि बाजार में इसकी कमी है.


रंग के थोक कारोबारी ने बताया कि इस बार बाजार में हर्बल गुलाल के साथ और ओर्गानिक गुलाल भी आया है, इनकी डिमांड अधिक है. वहीं, थोक कारोबारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए बाजार में मोदी और राहुल के नाम की वाटर टैंक वाली पिचकारी आई है. मोदी पिचकारी हाथों-हाथ बिक रही है. इनकी कीमत 50 से 500 रुपय तक की है.


एक समय था जब होली पर पक्का रंग मांगा जाता था. अब लोग पक्के की बजाय वो रंग मांग रहे हैं, जिससे चेहरा खराब ना हो. उसके लिए लोग ब्रांडेड रंगो को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही होली के मौके पर बाजार में रंग बिरंगे बिग की भी अच्छी डिमांड है. इसके अलावा नकली दाढ़ी-मूछ भी पसंद की जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि होली में कुछ अलग दिखने के लिए युवा विंग ऐसे सामानों को ज्यादा पसंद करते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details