राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - elderly consumed toxic substance

बुधवार को दरगा थाना क्षेत्र स्थित होलीधड़ा निवासी एक शख्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और दम तोड़ दिया. पुलिस खुदकुशी के कारणों की तलाश में जुटी है.

अजमेर की खबर, elderly consumed toxic substance
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने खाया विषाक्त पदार्थ

By

Published : Feb 12, 2020, 11:33 PM IST

अजमेर. दरगाह थाना क्षेत्र में खुदकुशी के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंता का विषय है. खुदकुशी करने वालों में हर उम्र के लोग शामिल हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी खुदकुशी का एक मामला सामने आया है. जिसमें अधेड़ ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.

विषाक्त पदार्थ के सेवन से अधेड़ की मौत

दरगाह थाना क्षेत्र स्थित होलीधड़ा निवासी अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके चलते अधेड़ की मृत्यु हो गई.

हैड कांस्टेबल मुस्ताक अहमद ने बताया, कि होली धड़ा निवासी नवल किशोर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था. वहीं तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:अलवरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details