अजमेर.जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अधेड़ ने सोमवार को बीमारी से परेशान होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन के सुपुर्द कर दिया.
जीआरपी थाना अधिकारी सुशीला बिश्नोई ने बताया कि आदर्श नगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि मालगाड़ी के सामने किसी व्यक्ति ने छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर वो जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के बारे में जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त गणेश नगर में रहने वाले 50 वर्षीय पप्पू तंवर के रूप में हुई.
थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई ने कहा कि मृतक पप्पू पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था. उसके सर में दर्द होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. इसके चलते वो डिप्रेशन में रहने लगा. इसी बीमारी से परेशान होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों को मृतक का शव सुपुर्द कर दिया गया है तो वहीं मामले की जांच की जा रही है.