अजमेर. विश्व में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. इसमें राजनेताओं के साथ ही बॉलीवुड और टीवी कलाकार भी शामिल है. फिल्म निर्माता एकता कपूर की भी ख्वाजा गरीब नवाज में गहरी आस्था है. यही वजह है कि कई सालों से एकता कपूर ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर आती रही हैं.
एकता कपूर ने ख्वाजा साहब की दरगाह में लगाई हाजिरी, कामयाबी की मांगी दुआ - जियारत
मशहूर फिल्म एवं टीवी सीरियल निर्माता और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने गुरुवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचकर हाजिरी लगाई. एकता ने मजार-ए-शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी.
एकता कपूर ने ख्वाजा साहब की दरगाह में लगाई हाजिरी
निर्माता और प्रोड्यूसर एकता कपूर चादर चढ़ाने गुरुवार को ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंची. इस दौरान लोगों में एकता की झलक पाने और मोबाइल में तस्वीरें लेने की होड़ मच गई. हालांकि दरगाह में दुआगो इमरान चिश्ती ने अपने साथियों के साथ एकता कपूर को सुरक्षा घेरे में आस्ताने शरीफ तक पहुंचाया. जहां एकता करीब 15 मिनट तक रुकीं. एकता कपूर ने मजार-ए-शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी के लिए दुआ मांगी.