अजमेर. जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में फ्यूचर कान्वेंट पब्लिक स्कूल की 8 वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ पीसांगन थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप है कि उसने होमवर्क नहीं करने पर बच्ची के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई. उसे परिजनों ने अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. जहां बालिका के स्वास्थ्य में काफी सुधार है.
पीसांगन में फ्यूचर कान्वेंट पब्लिक स्कूल की 8 वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट करना स्कूल के डायरेक्टर सुमेर सिंह को भारी पड़ गया है. शिक्षक सुमेर सिंह पर आरोप है कि कक्षा तीन की छात्रा के साथ उसने बेरहमी से इसलिए मारपीट की, क्योंकि वह गुरुवार को होमवर्क करके स्कूल नहीं आई थी. छात्रा के चाचा सोनू कुमावत ने बताया कि उसकी भतीजी स्कूल में होमवर्क करके नहीं गई थी. इस बात से नाराज स्कूल के डायरेक्टर सुमेर सिंह ने लकड़ी से उसकी पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गई.