अजमेर.देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बीच दरगाह शरीफ में आम जायरीनों के प्रवेश पर हाल-फिलहाल रोक लगा दी गई है, जिसके बाद कोई भी जायरीन दरगाह शरीफ में प्रवेश नहीं कर सकता है. अब ऐसे में ईद-उल-फितर के मौके पर दरगाह शरीफ में निभाई जाने वाली रस्में तो खादिम समुदाय द्वारा निभाई जा रही है. लेकिन वह जन्नती दरवाजा जो साल में केवल चार बार ही खोला जाता है, जिसमें से जायरीनों की निकलने की चाहा रहती है. लेकिन 800 साल में पहली बार कोई भी जायरीन उस जन्नती दरवाजे से प्रवेश नहीं कर पाएगा.
इस महामारी के बीच पहली बार ऐसा हुआ है, जब विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर किसी तरह की चहल-पहल नजर नहीं आ रही. न ही दुकानें खुली हैं और न ही दरगाह में कोई भी जायरीन नजर आ रहा है. केवल खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान और खादिमों द्वारा ईद की रस्मों को अदा किया जा रहा है.
वहीं बात करें पहले की तो दरगाह शरीफ का नजारा कुछ और ही होता था. जहां सुबह से ही लोगों की चहल-पहल होना शुरू हो जाती थी और सुबह 9 बजे शाहजानी मस्जिद में ईद की नमाज को अदा किया जाता था. नमाज मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में होती थी.