अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत को आए जायरीन की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, जायरीन को रोड पार करते समय एक तेज गति में आ रहे डंपर ने कुचल दिया. यह हादसा माखुपुरा चौराहा पर 18 नवंबर को हुआ था, जहां तेज डंपर चालक ने जायरीन को अपना शिकार बना दिया.
पुलिस की माने तो अहमदाबाद के साबरमती निवासी मोहम्मद रजा अपने परिवार के साथ ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए आया था. माखुपुरा के पास उसे रोड पार करते समय डंपर ने कुचल दिया. मृतक मोहम्मद रजा के जीजा बदरुद्दीन ने बताया कि जियारत के बाद वह प्राइवेट बस से अहमदाबाद लौटने वाले थे. तभी अचानक रोड क्रास करते समय यह हादसा हुआ.