अजमेर. देश में चल रहे कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को भी अब अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय की अदालतों में ई-फाइलिंग के जरिए दस्तावेज पेश करने होंगे. साथ ही पुलिस को चालान और जमानत के संबंध में प्रस्तुत होने वाली केस डायरी और अन्य दस्तावेज ई-मेल और दूसरे संचार माध्यमों से पीडीएफ फाइल के रूप में अदालतों में प्रस्तुत करने होंगे. इसके अलावा वकीलों को भी अब ई-मेल, वाट्सऐप, स्काई या अन्य संचार माध्यमों के जरिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने होंगे.
विशिष्ट लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने जानकारी देते बताया कि, कोविड-19 संक्रमण के कारण विशेष सावधानी बरतते हुए पुलिस को भी अब अदालतों में संचार माध्यमों के जरिए पत्रावली को प्रस्तुत करना होगा. इस संबंध में सभी थाना अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि, वो अदालत में प्रस्तुत होने वाले पत्रावली की पीडीएफ फाइल तैयार रखें. ताकि अदालतों में दस्तावेज मांगे जाने के समय संचार माध्यमों की पत्रावली प्रस्तुत की जा सके. इसके साथ ही उन्हें अदालत में प्रस्तुत होने वाले अभियुक्तों को भी मास्क और टोपी लगवाकर लाना अनिवार्य होगा.