राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य में धीमी गति से आमजन और व्यापारी परेशान - Rajasthan News

अजमेर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य में धीमी गति से आमजन और व्यापारी परेशान हैं. कार्य की धीमी गति को लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है.

Construction of elevated bridge in Ajmer,  Rajasthan News
आमजन और व्यापारी परेशान

By

Published : Feb 22, 2021, 9:59 PM IST

अजमेर. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य में धीमी गति से आमजन और व्यापारी परेशान हैं. 21 महीने से एलिवेटेड ब्रिज का कार्य जारी है. ऐसे ही रहा तो 21 महीने काम पूरा होने में लगेंगे. कार्य की धीमी गति को लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है. ब्रिज के निर्माण कार्य में ढिलाई से सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को उठानी पड़ रही है.

आमजन और व्यापारी परेशान

पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िता मां-बेटी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- कार्रवाई के लिए महीनों से काट रहे चक्कर

एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य में गति नहीं आने से आमजन और व्यापारी परेशान हैं. सड़कें टूटी हुई है और वाहनों की चहलपहल से धूल उड़ने से दुकानदार परेशान हैं. एलिवेटेड ब्रिज के पिलर सड़क के बीच में खड़े होने से सड़क सकरी हो गई है. दिन में कई बार सड़क पर जाम लगता है. इस कारण व्यापारियों की ग्राहकी खराब हो रही है और आमजन को भी मुसीबत झेलनी पड़ती है.

श्री अजमेर व्यापार महासंघ व्यापारियों पदाधिकारी अशोक बिंदल ने आरोप लगाया कि देश में अन्यत्र भी एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण हो रहे हैं, लेकिन इस तरह सबसे धीमी गति से निर्माण अजमेर में ही हो रहा है. महासंघ की ओर से कई बार कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्य में गति लाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रही है.

महासंघ के सचिव किशोर टेकवानी ने कहा कि एलिवेटेड ब्रिज निर्माण के कार्य को 21 महीने बीत चुके हैं, लेकिन ब्रिज का आधा काम भी पूरा नहीं हो पाया. इस कारण आमजन और दुकानदारों को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि एलिवेटेड ब्रिज निर्माण के कार्य में गति आए.

पढ़ें-अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

महासंघ के पदाधिकारी सरबजीत सिंह ने कहा कि अजमेर को एलिवेटेड ब्रिज की सौगात मिली, लेकिन प्रशासनिक लचरता की वजह से निर्माण कार्य में ढिलाई बरती जा रही है. इस कारण व्यापारी बहुत ही परेशान हो चुके हैं. व्यापारी संगठन ब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि मार्टिंडल ब्रिज से स्टेशन रोड, गांधी भवन, आगरा गेट और गांधी भवन से कचहरी रोड पुरानी आरपीएससी बिल्डिंग तक एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य जारी है. यह वह क्षेत्र है जहां सर्वाधिक यातायात का दबाव रहता है. इन क्षेत्रों में एलिवेटेड ब्रिज निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के दुकानदारों सहित आमजन को भी हर दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details