अजमेर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर फिर से अदालती कामकाज पर भी पड़ने लगा है. राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्व मंडल सहित अधीनस्थ राजस्व अदालतों में न्यायिक कार्य 3 दिन स्थगित रखने का निर्णय लिया है. 3 दिन कार्य स्थगित रहने के बाद सरकारी अवकाश के कारण राजस्व मंडल में न्यायिक कार्य 30 नवंबर के बाद ही फिर से शुरू होगा.
राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजस्व मंडल के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं कई कार्मिक और वकील भी इसकी चपेट में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि मंडल परिसर में कामकाज स्थगित किया जाए. इसलिए 24 से 26 नवंबर तक राजस्व मंडल में न्यायिक कार्य स्थगित रखने के लिए मंडल प्रशासन को पत्र दिया गया है.