राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गंभीर बीमारी से ग्रस्त बुजुर्ग रखे कोरोना से विशेष सावधानीः डॉक्टर माहेश्वरी - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

अजमेर में 60 वर्ष के ऊपर के वह लोग जो पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित है और कोरोना की गिरफ्त में आ चुके है. जिले में कोरोना से 15वीं मौत हो चुकी है. इनमे अधिकांश लोग हार्ट, डायबिटीज, गुर्दे और अन्य गंभीर बीमारी से पहले ही पीड़ित थे. उधर, जेएलएन अस्पताल में 2 कोरोना के मरीजों की हालत गंभीर चल रही है. जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

अजमेर न्यूज, ajmer news, ajmer corona update, अजमेर कोरोना अपडेट
बुजुर्ग रखे कोरोना से विशेष सावधानीः डॉक्टर माहेश्वरी

By

Published : Jun 22, 2020, 8:15 PM IST

अजमेर. जिले में पिछले तीन दिन से हर रोज एक कोरोना मरीज की मौत हो रही है. वहीं नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है. जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और वह पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है. उन्हें कोरोना से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है.

बुजुर्ग रखे कोरोना से विशेष सावधानीः डॉक्टर माहेश्वरी

ऐसे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. उन लोगों के लिए कोरोना जनलेवा साबित हो सकता है. डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि जेएलएन अस्पताल में कोरोना से ग्रसित 70 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को मौत हुई है. बुजुर्ग दिल्ली से अजमेर अपने बेटे के यहां आकर रह रहे थे. दिल्ली में उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट आने से पहले ही वह दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना हो गए.

पढ़ेंःभीलवाड़ा प्रभारी सचिव का दावा, तुलसी की चाय पीने से नहीं होगा कोरोना

रास्ते में ही उन्हें फोन के जरिए पॉजिटिव होने की सूचना मिली. इसके बाद उन्हें अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बुजुर्ग हृदय रोगी थे और पहले ही उनके तीन स्टंट डल चुके हैं. डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के वार्ड में 8 मरीज भर्ती हैं. इनमें 2 मरीजों की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 5 मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details