अजमेर.लॉकडाउन के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में पीएचडी विभाग की डीपीसी की बैठक आयोजित की गई. पीएचडी विभाग के 171 जेईएन को पदोन्नत कर एईएन बनाया गया. वहीं अधीक्षण रसायनज्ञ पद पर भी पदोन्नत किया गया. बैठक की अध्यक्षता आयोग के वरिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौड़ ने की. वहीं पीएचडी विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे.
शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि, मंगलवार को डीपीसी की बैठक में पीएचडी विभाग के 171 जेईएन को पदोन्नत कर एईएन बनाया गया. वहीं डीपीसी की बैठक में अधीक्षण रसायनज्ञ के एक पद पर भी प्रमोशन किया गया. शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि डीपीसी की बैठक में सिविल में 144 पद और मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल के 27 पदों पर प्रमोशन दिया गया.