अजमेर.जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बन चुकी है. अस्पताल के सभी बेड कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों से भर चुके हैं. गहलोत सरकार जन अनुशासन पखवाड़ा 3 मई तक करने के साथ ही कई तरह की पाबंदियां लगाकर लोगों को संक्रमित होने से बचाने का प्रयास कर रही है.
अजमेर में मरीजों के लिए डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण अभियान शुरू वहीं कोविड 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर प्रयास जारी है. इन प्रयासों के तहत अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले में डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण का कार्य शुरू किया है. बुधवार को डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण अभियान के तहत जिला कलेक्टर ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया.
ईटीवी भारत से बातचीत में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मौसमी बीमारियों और कोविड-19 लक्षण वाले व्यक्तियों को घर पर ही दवा उपलब्ध हो इसके लिए बुधवार से डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण का अभियान चलाया गया है. इसिडेंट कमांडर के साथ बीएलओ, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीट कांस्टेबल को सर्वे और दवा वितरण के कार्य में लगाया गया है 5 से 6 दिन सर्वे और दवा वितरण का कार्य होगा.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सर्दी खांसी जुकाम बुखार का यह सीजन चल रहा है. इसके अलावा कोरोना के लक्षण वाले लोगों को भी घर पर ही अभियान के तहत दवा दी जा रही है ताकि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकले. मौसमी बीमारियों से ग्रसित लोग डिस्पेंसरी, हॉस्पिटल या दवा की दुकान पर जाएंगे, इससे वह संक्रमित हो सकते हैं. इसलिए चिकित्सा विभाग की ओर से तैयार दवाओं का किट लोगों को घर-घर ही पहुंचाया जा रहा है. सर्वे और दवा वितरण के अभियान से लोगों को यह संदेश पहुंच जाएगा कि केवल दवा के लिए उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना है.
पढ़ें-कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर सचिन पायलट ने कहा, अभी वक्त राजनीति का नहीं सबको एक साथ करना होगा काम
उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान सर्वे टीम लोगों से कोविड-19 के लक्षणों के बारे में जानकारी जुटाई की साथ ही यदि कोई व्यक्ति में लक्षण पाए जाते हैं तो उसे घर पर ही अलग से रहने की हिदायत दी जाएगी. साथ ही उसे दवा का किट भी दिया जाएगा. घर के शेष लोगों को भी दवा के किट वितरित किए जाएंगे साथ ही उन्हें कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने के लिए कहा जाएगा.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि नो मास्क नो मोमेंट की पालना करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और बार बार हाथ धोने की आदत को बनाए रखें. बता दे अजमेर जिले बुधवार से कोविड 19 की दूसरी लहर को रोकने के मकसद से डोर 2 डोर सर्वे और दवा वितरण अभियान शुरू हुआ है. साथ ही जन अनुशासन पखवाड़े में लोगों को घर पर ही रोकने की दिशा में यह कदम है.