अजमेर. कोरोना महामारी के विकट दौर में अपनों की मदद के लिए सात समंदर पार रहने वाले राजस्थान मूल के चिकित्सक और व्यापारी राहत भेज रहे है. इस बार जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों ने 15 बाई पेप, 25 मास्क सहित जरूरी उपकरण अमेरिका से भेजे है.
जहां सोमवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज को उपकरणों का कंसाइमेन्ट मिल गया है. अजमेर में भामाशाहों की ओर से जेएलएन अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे है.
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके सिंह ने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज के एलिमनी ने अमेरिका से 15 बाई पेप के साथ जरूरी उपकरण भेजे है. इससे पहले पूर्व विद्यार्थियों ने इंग्लैंड से 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे थे. दूर विदेशों में रहकर अपनों के लिए आवश्यकताओं के अनुरूप राहत भेज कर उन सभी पूर्व विद्यार्थियों ने सराहनीय कार्य किया है.