अजमेर. कोरोना आपदा नियंत्रण कार्य कर रहे चिकित्साकर्मी के साथ अजमेर एसडीएम द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अखिल राजस्थान चिकित्सक संघ की ओर से प्रदेश भर में ब्लैक डे मनाया गया. 21 अप्रैल को अजमेर एसडीएम आर्तिका शुक्ला ने महिला चिकित्साकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इस मामले कार्रवाई न होने के चलते चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया है.
अरिसदा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के आवाहन पर विरोध प्रदर्शन से आमजन को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हुई. जिसके मद्देनजर प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सकों की ओर से शुक्रवार को काला झंडा लहरा कर विरोध जताया गया. उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सक संस्थानों के बाहर 8 बजे ओपीडी शुरू कर देते हैं. वही 2 बजे तक ओपीडी समाप्त होते समय सांकेतिक रूप से 4 लोगों के समूह में काला झंडा हवा में लहरा कर विरोध दर्ज कराएंगे.
पढ़ें:अजमेर में 2 गर्भवती निकली कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 189