अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे अजमेर के लोगों के लिए विदेश में बैठे चिकित्सकों में दर्द देखा गया. चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज को कोरोना के मरीजों के लिए 25 लाख रुपए की कीमत के 24 कंसंट्रेटर और पल्स ऑक्सीमीटर भिजवाए. ये उपकरण बुधवार को सीएमएचओ डॉ. केके सोनी, एडिशनल सीएमएचओ एसएस जोधा ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वी बी सिंह और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन को प्रदान किए.
विदेश में बैठें डॉक्टरों ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए भिजवाए पल्स ऑक्सीमीटर और कंसंट्रेटर डॉ. एस एस जोधा ने कहा कि अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से वर्ष 1986 बैच के डॉ. किशोर बहल, 1987 बैच की डॉ. महिमा गट्टानी, डॉ. दीप्ति सिंह सहित अन्य यूएसए और यूके में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने अस्पताल की जरूरत को देखते हुए मरीजों के लिए 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 30 ऑक्सीमीटर भिजवाए हैं.
उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा दीक्षा ग्रहण करके विदेश में काम करने के बावजूद भी उन्होंने यहां के मरीजों की सुध ली जो प्रशंसनीय है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज एल्यूमिनी के डॉ ने 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान की हैं तो वहीं, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी 25 कंसंट्रेटर अस्पताल के लिए भिजवाए हैं जिन्हें मरीजों के लिए लगाकर राहत दी जाएगी.
पढ़ें-महामारी में लाचारी : अर्थी को 4 कंधे भी नसीब ना हो सके, ठेले पर रखकर शव मुक्ति धाम लाए परिजन
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से एक मिनट में 7 लीटर ऑक्सीजन मरीज को मिल सकेगी. उन्होंने विदेश में बैठे चिकित्सकों का आभार जताया.