राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने JLN अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - जवाहरलाल नेहरू अस्पताल निरीक्षण

अजमेर में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण वार्ड सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल निरीक्षण, Jawaharlal Nehru Hospital Inspection
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Nov 6, 2020, 7:32 PM IST

अजमेर. शहर की संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पहली बार जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण वार्ड सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण

यहां की व्यवस्थाओं पर डॉ. प्रधान ने संतोष जताया. इस दौरान वीणा प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कोरोना संक्रमित वार्ड, संदिग्ध वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट से निर्माणाधीन मोर्चरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इसके अलावा सभी वार्ड में चिकित्सालय प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई. उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की, जिसमें वह सभी संतुष्ट नजर आए.

पढे़ंःजयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी शुरू, नेताओं का दावा जयपुर ग्रेटर में भी बनेगा कांग्रेस का महापौर

डॉ. प्रधान ने कहा कि कुछ सुधार की आवश्यकता है, जो महसूस हुई. उसके सुझाव भी अस्पताल प्रशासन को दिए गए है. वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की हड़ताल को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को दिखाया जाएगा और यदि हड़ताल पर रेजिडेंट चले जाते हैं तो किसी डॉक्टर से भी काम करवा लिया जाएगा. वहीं अस्पताल की व्यवस्थाओं को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details