राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: आबकारी टीम ने पकड़ा 60 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक, गुजरात में होना था सप्लाई

जिला आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पकड़ा. तलाशी के दौरान ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि शराब को गुजरात में सप्लाई करना था.

English liquor-laden truck,Ajmer Excise Department
जिला आबकारी विभाग ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक को पकड़ा

By

Published : Nov 26, 2020, 6:38 PM IST

अजमेर. जिला आबकारी विभाग ने गुरुवार सुबह गगवाना मकड़वाली चौराहा पर नाकाबंदी कर हरियाणा की ओर से आ रहा हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ट्रक में 950 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जो कि विभिन्न ब्रांड की बताई जा रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब को गुजरात में सप्लाई करना था.

जिला आबकारी विभाग ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक को पकड़ा

जिला आबकारी अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा की ओर से अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक इधर से गुजरने वाला है. इसको देखते हुए गगवाना मकड़वाली चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान ही मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रोककर जब चालक संपत सिंह से पूछताछ की गई तो उसने ट्रक में शराब की जगह कुछ और सामान भरा होना बताया.

पढ़ें-सूरजगढ़ः पंचायत चुनाव में खपत के लिए ले जा रहे थे देसी शराब, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

शक होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई. ट्रक में शराब की बोतलों से भरे 950 कार्टन पाए गए.पंचायती चुनाव को देखते हुए भारी मात्रा में शराब आने की सूचना थी. माना जा रहा है कि शराब को चुनाव में शिरकत करने वाले किसी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा मंगवाई गई थी और उसे वोटरों में बाटी जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details