अजमेर. जिला आबकारी विभाग ने गुरुवार सुबह गगवाना मकड़वाली चौराहा पर नाकाबंदी कर हरियाणा की ओर से आ रहा हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ लिया. तलाशी के दौरान ट्रक में 950 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जो कि विभिन्न ब्रांड की बताई जा रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब को गुजरात में सप्लाई करना था.
जिला आबकारी अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा की ओर से अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक इधर से गुजरने वाला है. इसको देखते हुए गगवाना मकड़वाली चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान ही मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रोककर जब चालक संपत सिंह से पूछताछ की गई तो उसने ट्रक में शराब की जगह कुछ और सामान भरा होना बताया.