अजमेर.राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अक्षय तृतीया और रमजान माह में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के आदेश दिये है. शर्मा ने प्रेसवर्त्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रोक के बावजूद जो कोई आदेशों का उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर कई बड़े आयोजन होते है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शादी ब्याह होते हैं. ऐसे में शादी ब्याह से जुड़े पंडित, टेंट, हलवाई आदि सभी लोगों को कहा गया है कि वो इस प्रकार के किसी भी आयोजन में सहयोग नही करें. इसके अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार और ग्राम सेवक और पटवारियों को भी ऐसे धार्मिक आयोजनों पर नजर रखने और रोक के बावजूद उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया. इसी प्रकार रमजान माह में कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे.