राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अक्षय तृतीया और रमजान के धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक, लोग घरों में ही करें पूजा और इबादतः क्लेक्टर - अजमेर धार्मिक कार्यक्रम

अजमेर जिला कलेक्टर ने अक्षय तृतीया और रमजान माह में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के आदेश दिये है. शर्मा ने प्रेसवर्त्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रोक के बावजूद जो कोई आदेशों का उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर जिला कलेक्टर, Ajmer District Collector
अक्षय तृतीया और रमजान के धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

By

Published : Apr 20, 2020, 8:23 PM IST

अजमेर.राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अक्षय तृतीया और रमजान माह में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के आदेश दिये है. शर्मा ने प्रेसवर्त्ता में जानकारी देते हुए बताया कि रोक के बावजूद जो कोई आदेशों का उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अक्षय तृतीया और रमजान के धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर कई बड़े आयोजन होते है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शादी ब्याह होते हैं. ऐसे में शादी ब्याह से जुड़े पंडित, टेंट, हलवाई आदि सभी लोगों को कहा गया है कि वो इस प्रकार के किसी भी आयोजन में सहयोग नही करें. इसके अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार और ग्राम सेवक और पटवारियों को भी ऐसे धार्मिक आयोजनों पर नजर रखने और रोक के बावजूद उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया. इसी प्रकार रमजान माह में कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

पढ़ेंःअजमेरः भामाशाह आए आगे, राजकीय अस्पताल को मिली सैनिटाइजर और स्क्रीनिंग मशीन

उन्होंने बताया कि इस बारे में सभी धार्मिक गुरुओं से बातचीत की गई हैं. रमजान माह में सभी को घर में रहकर अपने धार्मिक क्रिया कलाप करने होंगे. कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की पालना सभी नागरिकों को करनी है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करें, साथ ही मास्क जरूर लगाएं. जिले के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. के के सोनी ने बताया कि जिले में करीब 1 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है. इनमें से 24 कोरोना पॉजिटिव के मरीज अभी तक सामने आए हैं. डॉ. सोनी ने बताया कि 24 केस मुस्लिम मोची मोहल्ले का है. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details