अजमेर.जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की साप्ताहिक बैठक में मार्च के लक्ष्य तय कर दिए हैं. ऐसे प्रोजेक्ट जिनके हाल ही में वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं उन्हें प्रारंभ कर प्रथम बिल का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगरनिगम आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर मौके ही स्मार्ट सिटी अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सबसे पहले एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया गया.
आरएसआरडीसी अधिकारियों ने मौके पर उन्हें अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी. केईएम में चल रहे रिनोवेशन के कार्य और 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो की जानकारी दी. अजमेर के किले में चल रहे कार्यों को देखा. साथ ही पटेल मैदान में चल रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शिव मंदिर पाथ-वे का निरीक्षण किया. रीजनल कॉलेज के सामने बन रहे 7 वंडर और पावे-वे प्रोजेक्ट्स की अधिकारियों से मौके पर जानकारी ली. पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर जल्द से जल्द पेड़ लगाने के निर्देश दिए.