राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : जिला कलेक्टर ने बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस - jawaharlal nehru's birth anniversary

अजमेर में बाल दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालूपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बाल दिवस बच्चों के बीच मनाया. जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सप्ताह मनाया जाएगा.

बाल दिवस, अजमेर न्यूज, children's day, ajmer news

By

Published : Nov 14, 2019, 8:42 PM IST

अजमेर. अजमेर में बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू की जयंती पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालूपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया.

अजमेर में जिला कलेक्टर ने बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस

जिले में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रमों में जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालूपुरा में आयोजित किया गया. जहां जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया. शर्मा ने बच्चों को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही बच्चों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

यह भी पढे़ं. अजमेर और झुंझुनू में मनाई गई पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती, कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जिला कलेक्टर ने बाल दिवस के अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे, विभिन्न स्कूलों के बच्चों को पुरस्कृत भी किया. बाल दिवस पर स्कूली बच्चों ने स्टॉल लगाई. जिसका कलेक्टर शर्मा ने अवलोकन किया और साथ ही कलेक्टर बच्चों के साथ खेला. वहीं बच्चे कलेक्टर विष्णु शर्मा को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए. इस अवसर पर बातचीत में जिला कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि समाज, अभिभावक और शिक्षकों के बीच बच्चों को लेकर प्रेम और सजगता का माहौल बने, इसके लिए बाल दिवस के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

यह भी पढे़ं. अजमेर: संत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के खादिम ने 'स्वर कोकिला' के जल्द स्वस्थ होने की मांगी दुआ

उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार प्रोत्साहित करने पर यही बच्चे आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details