राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने SP से की मुलाकात, वकीलों के विरुद्ध दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग - अधिवक्ता के विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण

अजमेर में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बार एसोसिएशन ने एसपी से की मुलाकात, Bar Association met SP
अधिवक्ता के विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण

By

Published : Aug 21, 2020, 5:07 PM IST

अजमेर.शहर में अधिवक्ता के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित वकीलों ने एसपी से मांग की है. मामला भूमि खरीदने को लेकर है. अधिवक्ता का आरोप है कि परिवादी खादिम मुनव्वर हुसैन और अली खालिद ने जमीन बेचने के मामले में उनसे धोखेबाजी की है.

अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता दीपक चैनानी के विरुद्ध क्लॉक टावर थाने में परिवादी खादिम मुनव्वर हुसैन और अली खालिद में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है. जो पूरी तरह झूठी और निराधार है.

अधिवक्ता के विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण

प्रकरण दर्ज करवा कर परिवादी अधिवक्ता दीपक चेनानी को ब्लैकमेल और धमकाने के साथ दीपक से प्राप्त राशि को हड़पने की कवायद कर रहे है. इस छोटे प्रकरण से वकीलों में रोष है. बिना जांच के प्रकरण दर्ज क्लॉक टावर थाना पुलिस ने किया है. अधिवक्ता दीपक चेनानी ने बताया कि खादिम सैयद मुनव्वर हुसैन और उसके रिश्तेदार अली खालिद ने जानबूझकर एक के बाद एक दो झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं.

जबकि इनकी ओर से स्टांप पेपर पर अपनी संपत्तियां बेचने हेतु फुल सेल एग्रीमेंट मुख्तारनामा और वसीयतनामा भी निष्पादित किए गए हैं. लेकिन दुर्भाग्य पूर्वक जब दीपक चेनानी ने अली खालिद के विरोध मुकदमा दर्ज करवाया, तब उसने स्वयं को बचाने के लिए संपूर्ण लिखा पढ़ी को नकार दिया.

पढ़ेंःSpecial Report : मूर्तिकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, कोरोना काल में घटा 'विघ्नहर्ता' का साइज

बल्कि एक संपत्ति पर स्वयं गवाह होने से भी वह मुकर गया है. उन्होंने बताया कि दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद परिवारों ने उसके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करवाएं हैं. जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग पुलिस अधीक्षक और राष्ट्रदीप की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details