अजमेर.शहर में अधिवक्ता के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित वकीलों ने एसपी से मांग की है. मामला भूमि खरीदने को लेकर है. अधिवक्ता का आरोप है कि परिवादी खादिम मुनव्वर हुसैन और अली खालिद ने जमीन बेचने के मामले में उनसे धोखेबाजी की है.
अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता दीपक चैनानी के विरुद्ध क्लॉक टावर थाने में परिवादी खादिम मुनव्वर हुसैन और अली खालिद में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है. जो पूरी तरह झूठी और निराधार है.
प्रकरण दर्ज करवा कर परिवादी अधिवक्ता दीपक चेनानी को ब्लैकमेल और धमकाने के साथ दीपक से प्राप्त राशि को हड़पने की कवायद कर रहे है. इस छोटे प्रकरण से वकीलों में रोष है. बिना जांच के प्रकरण दर्ज क्लॉक टावर थाना पुलिस ने किया है. अधिवक्ता दीपक चेनानी ने बताया कि खादिम सैयद मुनव्वर हुसैन और उसके रिश्तेदार अली खालिद ने जानबूझकर एक के बाद एक दो झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं.