अजमेर. रीट परीक्षा 2022 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से हजारों अभ्यर्थियों को जिला आवंटन नहीं हो पाया है. ऐसे में रोज सैकड़ों विद्यार्थी जिला आवंटन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होने की शिकायत लेकर रीट कार्यालय पहुंच रहे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि चालान सबमिट करने के बाद उन्हें अपना जिला आवंटन प्रदर्शित नहीं हो रहा है. बता दें कि बोर्ड ने पहली बार एडमिट कार्ड जारी करने की बजाय पहले अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया (REET Exam 2022 admit card) है. अब बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटित करेगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है. हाल ही में बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किए हैं. बोर्ड ने पहली बार रीट परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया है. पूर्ण प्रवेश पत्र जारी करने के बजाय बोर्ड ने पहले जिला आवंटन किया है. इस कारण अभ्यर्थियों में भी गफलत सा माहौल रहा. शुरुआत में अभ्यर्थियों को लगा कि बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए पूर्ण एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
पढ़ें:REET Exam 2022: पंजीकृत अभ्यर्थियों को जिला आवंटित, बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की थी, उन्हें जिला आवंटन हो चुका है. रीट की वेबसाइट पर अभ्यर्थी क्रमांक और जन्मतिथि डालकर या एसएसओ आईडी पर अपना नाम माता का नाम और जन्म तिथि डाल कर भी अपना आवंटित जिला देख सकते हैं. लेकिन हजारों अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है बल्कि आवंटित जिला देखने पर unvailed detail बता रहा है. प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी अभ्यर्थी रीट कार्यालय पहुंच रहे हैं.
ये आ रही समस्या : जिला आवंटन नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को लग रहा है कि अब उन्हें परीक्षा से भी वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में लंबे समय से रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. यही वजह है कि सैकड़ों अभ्यर्थी रीट कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्या रख रहे हैं. अभ्यर्थी कंवर लाल मीणा ने बताया कि उसने रीट परीक्षा 2021 दी थी, लेकिन परीक्षा रद्द हो गई. उसके बाद रीट परीक्षा 2022 के लिए उसने चालान सबमिट करवाया था. बावजूद इसके उसे जिला आवंटन नहीं हुआ है.