राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सूखे राशन सामग्री के पैकेट का किया गया वितरण - rajasthan news

अजमेर में मंगलवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन ने भामाशाह अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी वैशाली नगर में राशन सामग्री का वितरण किया. जिससे गरीब परिवार के बच्चों को खाना मिल सके.

rajasthan news, ajmer news
अजमेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया सूखे राशन का वितरण

By

Published : Sep 30, 2020, 1:30 AM IST

अजमेर.अक्षय पात्र फाउंडेशन ने भामाशाह अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी वैशाली नगर में सूखी राशना सामग्री का वितरण किया. इस दौरान श्यामलाल सांगावत, अजय गुप्ता और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए एक माह की सूखी राशन सामग्री बच्चो को दी गई है.

वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से काफी लोगों का रोजगार छिन चुका है. जो बच्चे सरकारी स्कूल विद्यालय में पढ़ते हैं तो ऐसी स्थिति में जरूरतमंद लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है. अतः इन्हें ये सूखी राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अजमेर शहर के 6 विद्यालयों में लगभग दो सौ दस राशन कार्ड का वितरण किया गया. जिससे करीब 8,820 विद्यार्थी और उनके परिवार को इसका लाभ दिया गया.

पढ़ें-अजमेर: सेंट्रल जेल के बाहर चलती कार में लगी आग, देखें VIDEO

शिक्षा विभाग के अधिकारी श्याम लाल सिंह सांगावत और अजय गुप्ता ने के पात्र फाउंडेशन में अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन का आभार जताते हुए धन्यवाद भी दिया. इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक बलवीर सिंह राठौड़, मैनेजर लोकेश सोनी, वितरण अधिकारी निर्मल शर्मा, धनराज कच्छावा, विद्यालय प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी यादव और विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details