अजमेर. शहर में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार के मामले से उद्वेलित चिकित्सकों को शांत करने के लिए प्रशासन की ओर आईएएस अर्तिका शुक्ला को कोविड 19 के प्रभार से हटा दिया गया, लेकिन चिकित्सक प्रशासन के इस फैसले से संतुष्ट नहीं है. चिकित्सक मांग कर रहे, हैं कि आईएएस आर्तिका शुक्ला और तहसीलदार को निलंबित किया जाए. वहीं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए. गुरुवार देर शाम तक चली वार्ता से चिकित्सक संतुष्ट नजर नहीं आए, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि कोविड-19 के कार्य में रत्ती भर भी कमी नहीं आने दी जाएगी.
अजमेरः प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग - कोविड 19
शहर में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार के मामले से उद्वेलित चिकित्सकों को शांत करने के लिए प्रशासन की ओर आईएएस अर्तिका शुक्ला को कोविड 19 के प्रभार से हटा दिया गया. चिकित्सक मांग कर रहे, हैं कि आईएएस आर्तिका शुक्ला और तहसीलदार को निलंबित किया जाए.
पढ़ेंःविधायक देवनानी ने की प्रभारी सचिव देथा से मुलाकात, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों की समस्याओं से करवाया अवगत
बता दें, कि अजमेर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. जिले में 106 संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच की तकरार ऐसी विषम परिस्थितियों में गैर जिम्मेदाराना कही जा सकती है. यह वक्त सामान्य से के साथ सभी को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ने का है. जहां, प्रशासन ने मौके की नजाकत को देखते हुए मामले में ठंडे छींटे लगाए हैं. वहीं, चिकित्सकों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले में किसी भी तरह से कार्य बहिष्कार नहीं करनी की बात कही है.