अजमेर.कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आगरा गेट पेट्रोल पंप पर उस समय बवाल हो गया, जब सेल्समैन ने एक नाबालिग ग्राहक को मास्क नहीं होने के कारण थप्पड़ मार दिया. इसके बाद नाबालिग ने भी सेल्समैन को थप्पड़ जड़ दिया. इसके विरोध में पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल पंप बंद कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया.
अजमेर: मास्क को लेकर भिड़ पड़े सेल्समैन और ग्राहक, थप्पड़ मारने पर बढ़ा विवाद - मास्क को लेकर भिड़ पड़े सेल्समैन और ग्राहक
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आगरा गेट पेट्रोल पंप पर उस समय बवाल हो गया, जब सेल्समैन ने एक नाबालिग ग्राहक को मास्क नहीं होने के कारण थप्पड़ मार दिया. इसके बाद नाबालिग ने भी सेल्समैन को थप्पड़ जड़ दिया. इसके विरोध में पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल पंप बंद कर दिया.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 2801 नए मामले, 12 की मौत
अजमेर उत्तर वृताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि बुधवार दोपहर आगरा गेट स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गए नाबालिग के मास्क नहीं होने के कारण सेल्समैन से कहासुनी हुई. इसके बाद सेल्समैन ने नाबालिक को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद नाबालिग ने भी सेल्समैन से मारपीट कर दी. उसी दौरान मौके पर मौजूद थाने के उप निरीक्षक देवाराम चौधरी ने दोनों पक्षों को शांत करवाया, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल पंप बंद कर दिया. बाद में थाने लाकर दोनों पक्षों से रिपोर्ट चाही गई ,तो दोनों पक्षों ने ही रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया और दोनों पक्षों ने आपसे मे राजीनामा कर लिया. मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.