अजमेर.प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने अधिकारियों के साथ प्लांट पर बिजली आपूर्ति का निरीक्षण किया. उन्होंने संभागीय मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि इस 11 केवी फीडर के अतिरिक्त एक और 11 केवी फीडर की वैकल्पिक व्यवस्था रखें. जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो.
भाटी ने इन कामों को पूरा करने के लिए संभागीय मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को तीन दिवस का समय दिया. तीन दिवस पश्चात पुनः इस प्लांट में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की जाएगी.
पढ़ें-शादी में ज्यादा समय लगने पर एक लाख का जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्र में कुल 14 ऑक्सीजन प्लांट हैं. इन सभी प्लांटों एवं अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना हमारी जिम्मेदारी है इसके लिए सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्राधीन स्थित ऑक्सीजन प्लांटों का सप्ताह में एक बार जरूर दौरा करें.
प्लांट के मालिक से वस्तुस्थिति की जनकारी लें. इसी तरह अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति भी निर्बाध रूप से जारी रहे, किसी भी तरह की ट्रिपिंग न हो इसका विशेष ध्यान रखें.