राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: डीजीपी भूपेंद्र यादव ने ली अधिकारियों की बैठक - rajasthan news

अजमेर में शुक्रवार को डीजीपी भूपेंद्र यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मासिक समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने अपराध के संबंध में जानकारी दी गई. इस बैठक में पुलिस कप्तान कुमार कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. डीजीपी ने बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं.

राजस्थान न्यूज, ajmer news
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 9, 2020, 6:28 PM IST

अजमेर. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मासिक समीक्षा बैठक ली. जिसमें अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए.

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने ली अधिकारियों की बैठक

अजमेर पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया के नेतृत्व में पुलिस कप्तान कुमार कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य ने भाग लिया. राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी ने वर्तमान समय में चल रहे अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली है. इसके साथ ही अपराधों की समीक्षा की गई.

पढ़ें-अजमेर: संभागीय आयुक्त ने चारों जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से चर्चाकर दिए दिशा निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के भी दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस कप्तान को कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि इस दौरान आगामी दिनों में होने वाली आयोजित पुलिस भर्ती को लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही निष्पक्ष तरीके से भर्ती परीक्षा करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details