राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: DGP भूपेंद्र यादव ने SP सहित अधिकारियों से वेलफेयर कार्यों पर की चर्चा - डीजीपी भूपेंद्र यादव

डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पुलिस कप्तान सहित अनेक अधिकारियों से पुलिस वेलफेयर कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में किशनगढ़ पीटीएस सहित विभिन्न थानों का पुलिस लाइन के अधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया.

Ajmer news, DGP Bhupendra Yadav,  Ajmer police
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने SP सहित अधिकारियों से वेलफेयर कार्यों पर की चर्चा

By

Published : Sep 15, 2020, 12:36 PM IST

अजमेर.डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पुलिस कप्तान सहित अनेक अधिकारियों से पुलिस वेलफेयर कार्यों पर चर्चा की. डीजीपी भूपेंद्र यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस कर्मियों के वेलफेयर कार्यों को लेकर पुलिस कर्मियों से बातचीत की, जिसमें कई जानकारियां पुलिस कप्तान से ली गई है.

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने SP सहित अधिकारियों से वेलफेयर कार्यों पर की चर्चा

पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में किशनगढ़ पीटीएस सहित विभिन्न थानों का पुलिस लाइन के अधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया. पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन अजमेर में पुलिस वेलफेयर को लेकर काफी कार्य किए जा रहे हैं, जो कि लगभग पूर्ण हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद जौनपुरिया का 'कीचड़ ज्ञान' फेल...खुद हुए कोरोना पॉजिटिव

कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि जवानों के हितों को लेकर पुलिस लाइन में काफी कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें उनको सभी सुविधा वहां पर मौजूदा हालत में मिल सके. इसको ध्यान में रखा जा रहा है. इसको लेकर और किताबी ज्ञान भी अर्जित कर सके, इसके लिए लाइब्रेरी भी कॉलेज खोली जा रही है. खेलकूद मैदान भी तैयार किए जा रहे हैं, जिससे जवान ड्यूटी के बाद अपने आप को तंदुरुस्त और स्वस्थ रख सके. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए काफी कार्य पुलिस लाइन में किए जा रहे हैं, जो जवानों के लिए काफी लाभदायक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details