राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में तंबाकू, गुटका व्यापारियों के दर्जनों ठिकानों पर डीजीजीआई ने मारे छापे - अजमेर में व्यापारियों पर छापे

डीजीजीआई की टीम ने अजमेर में की गुटखा, पान मसाला और तंबाकू व्यापारियों के दर्जनों ठिकानों पर छापे मारे हैं. जीएसटी में अनियमितता के आरोपों के चलते यह छापे मारे गए हैं.

dggi raid in ajmer,  dggi raid on tobacco traders in ajmer
अजमेर में डीजीजीआई की कार्रवाई

By

Published : Feb 11, 2021, 4:43 PM IST

अजमेर.गुटखा, पान मसाला और तंबाकू व्यवसाइयों के निवास सहित कई ठिकानों पर डायरेक्टरेट जनरल गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने छापे मारे हैं. इस दौरान पुष्कर रोड स्थित एक व्यवसाई के निवास सहित बैटरी गोदामों के दफ्तरों में दस्तावेज खंगाले. फर्म के खिलाफ जीएसटी में अनियमितता बरतने को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी.

पढ़ें:सलमान खान के खिलाफ 2 अपीलों पर आज 3.30 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, बहन अलवीरा पहुंचेंगी जोधपुर

डायरेक्टरेट जनरल गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस की करीब 10 से अधिक टीमें तंबाकू व्यवसायी के पंचोली चौराहा स्थित निवास पंचशील गोदाम खरखेड़ी सहित शहर के कचहरी रोड पर्वत पूरा ज्ञान विहार पुष्कर आदि ठिकानों पर टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि फर्म के स्टॉक रजिस्टर के अंदर उपलब्ध माल आदि में कई अनियमितता की शिकायतें मिली थी. टीम ने उपलब्ध स्टॉक रजिस्टर में माल के मिलान आदि की जांच की है.

छापे की कार्रवाई को देर रात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि कार्रवाई गुरुवार तक जारी रह सकती है. कार्रवाई के बाद शहर में व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details