अजमेर. श्रावण मास में श्रद्धालु तीर्थ गुरु पुष्कर के सरोवर से कांवड़ के लिए इस बार जल नहीं ले पाएंगे. कांवड़ यात्रा (ban on Kanwar Yatra Rajasthan) और अन्य सभी धर्मावलंबियों के समस्त धार्मिक आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. पुष्कर के उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह ने प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किए हैं.
श्रावण मास में पुष्कर के तीर्थराज सरोवर से पवित्र जल का कांवड़ में ले जाकर भगवान शिव का अभिषेक करने की परंपरा रही है. दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग पुष्कर के पवित्र सरोवर का जल कांवड़ में लेने आते हैं. इस कारण दिन रात कांवड़ियों का आवागमन पुष्कर में रहता है. कई लोग समूह में तो कोई परिवार के साथ कांवड़ यात्रा लेकर आता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
राजस्थान सरकार गृह विभाग (ग्रुप-7) विभाग के आदेश से 16 जुलाई 2021 की ओर से श्रावण मास के मद्देनजर कांवड़ यात्राएं और अन्य सभी धर्मावलंबियों के भी समस्त धार्मिक आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. प्रतिबंधित आदेश के साथ नागरिकों से भी अपील की गई है कि राजस्थान सरकार के गृह विभाग के निर्देशों की पूर्ण पालना करने में सहयोग करें अन्यथा संबंधित उल्लंघन कार्य के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.Horoscope today 23 July 2021 राशिफल : मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, कुम्भ, मीन राशि वालों के साथ है भाग्य
सावन में पुष्कर में अधिक भीड़भाड़ होने पर कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलने का खतरा रहेगा. कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने कांवड़ यात्राओं सहित अन्य धर्मावलंबियों के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है. इस प्रतिबंध से उन धर्मावलंबियों को जरूर की भावना को जरूर धक्का लगेगा, जो श्रावण मास में महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं और पुष्कर के पवित्र सरोवर से कांवड़ में जल भरकर पैदल अपने आराध्य देव के मंदिर आते हैं. हालांकि, यह प्रतिबंध लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ही लिया गया है.