राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंचे जोगिन्दर सिंह अवाना, गुर्जर समाज के लोगों की सुनी समस्याएं - ETV bharat rajathan news

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्द सिंह अवाना मार्बल सिटी किशनगढ़ (Joginder Singh Awana reached Marble City Kishangarh) पहुंचे. जहां पर जोगिन्द सिंह अवाना का गुर्जर समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. बोर्ड अध्यक्ष ने गुर्जर समाज के लोगों की समस्याएं सुनी.

Joginder Singh Awana reached Marble City Kishangarh
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्द सिंह अवाना

By

Published : Apr 23, 2022, 11:02 PM IST

अजमेर. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्द सिंह अवाना शनिवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ (Joginder Singh Awana reached Marble City Kishangarh) पहुंचे. जहां पर गुर्जर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. जोगिन्द सिंह अवाना ने गुर्जर समाज के लोगों की समस्याएं सुनीं.

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिन्द सिंह अवाना शनिवार किशनगढ़ के सांवत्सर स्थित गुर्जर छात्रावास पहुंचने पर समाज के लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर 151 किलो की माला पहना कर स्वागत किया. देवनारायण बोर्ड के अध्य्क्ष अवाना ने गुजर समाज के समस्याओं को सुना. समाज के लोगों ने बताया कि देवनारायण बोर्ड की योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को नहीं मिल रहा है. इसके अलावा लोगों ने बालिका स्कूल व छात्रावास के लिए नि:शुल्क भूमि आंवटन की मांग की.

पढ़ें.Night Chaupal: आमजन की समस्या निस्तारण के लिए जिलों में फिर शुरू होगी रात्रि चौपाल और जनसुनवाई

जोगिन्द सिंह अवाना उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जोगिन्दर सिंह ने समाज के लिए सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाएं जैसे उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, अनुप्रति, देवनारायण प्रतिभावना प्रोत्साहन, देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता, साईकिल वितरण आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने का आह्वान किया. इस मौके पर विधायक सुरेश टाक, सभापति दिनेश सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने समाज के लिए छात्रावास के लिए भूमि की घोषणा करते हुए 1500 गज भूमि आवंटन की बात कहीं. वहीं विधायक सुरेश टांक ने भी देवनारायण बोर्ड के अध्य्क्ष अवाना के आग्रह पे छात्रावास निर्माण व बाउंड्री निर्माण के लिए 21 लाख रु की घोषणा की. जिस पर जोगिन्द सिंह अवाना ने भी विधायक का आभार जताया. देवनारायण बोर्ड के अध्य्क्ष जोगिन्द सिंह अवाना ने कहा कि समाज के युवा शिक्षा का महत्व समझे. सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद समाज को दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details