अजमेर.देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना शनिवार सुबह अजमेर (Joginder Singh Awana in Ajmer) पहुंचे. यहां उन्होंने गुर्जर समाज के कई संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. वादा किया कि उनकी समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दिया जाएगा. जोगिंदर सिंह ने स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला की गुर्जर समाज के लिए की गई कोशिशों को याद किया. भरोसा दिलाया कि एमबीसी वर्ग और तमाम वर्ग जिन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उनके लिए बोर्ड निरंतर काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. अवाना ने बताया कि 2008 में देवनारायण बोर्ड का गठन हुआ था. काफी लंबे समय से बोर्ड में अध्यक्ष पद रिक्त है, जिस पर जल्द नियुक्ति की जाएगी. .
बोर्ड के माध्यम से गुर्जर समाज में शिक्षा और चिकित्सा को लेकर काम (Devnarayan Board Chairman Joginder Singh Awana) किया जाता है. लंबे वर्ष से बोर्ड की योजनाएं समाज तक नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने बताया कि बोर्ड का जब से गठन हुआ है तब से वो जिलों के दौरे कर रहे हैं. समाज के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. बोर्ड में काफी योजनाएं हैं जो धरातल पर लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एमबीसी वर्ग को समान लाने के लिए बोर्ड कार्य करेगा. जिलों के दौरों में समाज के लोगों से उनकी मांगों पर चर्चा की जा रही है. समाज के बालक बालिकाओं का शैक्षणिक विकास हो, वंचितो तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस दिशा में बोर्ड काम कर रहा है.
अजमेर में जोगिंदर सिंह अवाना अवाना ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने देवनारायण बोर्ड में 200 करोड़ का बजट देने की घोषणा की है. स्कूटी योजना में पहले 13 हजार स्कूटी का वितरण होता था. सीएम गहलोत से बातचीत कर इसमें 7 हजार स्कूटी का इजाफा किया है. जिसमें 176 करोड़ का व्यय है. अब बीस हजार स्कूटी का वितरण होगा. बालक बालिकाओं और समाज के लोगों को बोर्ड के माध्यम से जितना भी लाभ पहुंच सके इसी मंशा के साथ जिलों में जाकर समाज के लोगों से चर्चा की जा रही है. वहीं देवनारायण छात्रावास सहित अन्य किसी भी तरह की मांग समाज की तरफ से आती है तो, सीएम से मिलकर उन मांगो को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. अवाना ने बताया कि अजमेर के बाद उनका जोधपुर और पाली जिले का भी दौरा है. वहां भी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम है.
पढ़ें-देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर आवाना ने संभाला पदभार, कहा- बीजेपी शासन में 73 गुर्जरों की हत्या हुई, कांग्रेस ने 73 डंडे भी नहीं चलाएः जोगिंदर सिंह अवाना
करौली में हुई हिंसा निंदनीय:देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि करौली में जो हिंसा हुई है मैं उसकी निंदा करता हूं. यहां सवाल किसी जाति धर्म का नहीं है. इस तरह का दंगा करने वाले जो भी लोग हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अवाना ने राजनैतिक नियुक्तियों के सवाल पर कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी पहल की है कि चार बोर्ड में गुर्जर समाज के लोगों को अध्यक्ष बनाया है. मेरा मानना है कि चार- चार बोर्ड पर अध्यक्ष पद मिलने के बाद स्वभाविक तौर पर समाज को भी कहीं ना कहीं लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि संगठन में नियुक्तियों को लेकर भी कार्रवाई चल रही है. जल्द ही संगठन में भी नियुक्तियां होंगी.