अजमेर.शहर में बेड, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी के समाधान के तौर पर क्षेत्रपाल हॉस्पिटल को पूरी तरह से कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया गया है. इससे कुछ बेड वहां भी उपलब्ध हो सकेंगे. शनिवार सुबह से पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा. इस सेंटर पर 100 बेड ऑक्सीजन सुविधा के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे. चंद्रवरदाई नगर में भी इसी तरह का कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया गया है.
विधायक वासुदेव देवनानी से कहा कि इससे अजमेर की जनता को राहत मिलेगी. देवनानी ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति अभी सिर्फ अस्पतालों में हो रही है. होम आइसोलेटेड लोगों के सिलेंडर रिफिल करने के लिए डे केयर हॉस्पिटल को ऑथराइज किया जाएगा. जो सिलेंडर उपलब्ध करवाने के साथ ही खाली सिलेंडरों को रिफिल करने का भी काम करेगा.