राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Samrat Prithviraj सम्राट पृथ्वी राज मूवी राजस्थान में हो टैक्स फ्री - देवनानी - Ajmer Latest News

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि सम्राट पृथ्वी राज मूवी (Samrat Prithviraj movie release) शुक्रवार को रीलिज हो रही है, इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए, जिससे कि पृथ्वीराज चौहान के शौर्य पूर्ण इतिहास को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें.

Samrat Prithviraj movie release
सम्राट पृथ्वी राज मूवी राजस्थान में हो टैक्स फ्री - देवनानी

By

Published : Jun 3, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 2:00 PM IST

अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने सम्राट पृथ्वी राज मूवी को राजस्थान में टैक्स फ्री (Samrat Prithviraj tax free in Rajasthan ) करने की मांग की है. उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार को ये फिल्म टैक्स फ्री कर देनी चाहिए, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग सम्राट पृथ्वी राज मूवी को देख सकें. देवनानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गहलोत सरकार बाड़ेबंदी का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

बातचीत में देवनानी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Vasudev Devnani on Samrat Prithviraj movie) के समय अजमेर उनकी राजधानी रहा था. ऐसे वीर पर पर बनी मूवी का आज श्री गणेश (Samrat Prithviraj movie release) होने जा रहा है. देवनानी ने सरकार से मांग की है कि सम्राट पृथ्वी राज मूवी को राजस्थान में टैक्स फ्री किया जाए. उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सरकार (Samrat Prithviraj tax free in UP MP) मूवी को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मूवी के टैक्स फ्री होने से ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएंगे. सम्राट पृथ्वीराज चौहान का इतिहास शौर्य पूर्ण रहा है, इससे युवा प्रेरणा लेंगे.

सम्राट पृथ्वी राज मूवी राजस्थान में हो टैक्स फ्री - देवनानी

सिनेमा हॉल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-सम्राट पृथ्वी राज मूवी शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो रही है. मूवी देखने को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है, लेकिन रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म विवादों में आ गई है. गुर्जर समाज ने मूवी में चौहान को लेकर गलत तथ्य होने की आशंका जताई है. इसको लेकर गुर्जर समाज में रोष है. हालांकि फिल्म देखने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देने का गुर्जर समाज ने निर्णय लिया था. साथ ही गलत तथ्य होने पर अजमेर में मूवी नहीं चलने देने का निर्णय भी गुर्जर समाज की बैठक में लिया था. यही वजह है कि विरोध की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने अजमेर में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details