राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में डेंगू हो रहा बेकाबू, एंबुलेंस की हड़ताल से लोग परेशान, फिर भी चिकित्सा मंत्री को केकड़ी के अलावा कुछ नहीं दिखता : वासुदेव देवनानी - अजमेर न्यूज

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को लेकर चिकित्सा मंत्री के बयान पर वासुदेव देवनानी ने पलटवार करते हुए तंज कसा है. वहीं एम्बुलेंस 108 व 104 की हड़ताल और निजी वाहनों से टोल वसूली की व्यवस्था फिर शुरु करने पर देवनानी ने अपना बयान जारी किया है.

devnani countered on raghu sharma, देवनानी का गहलोत सरकार पर बयान

By

Published : Nov 1, 2019, 11:58 AM IST

अजमेर.पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की टिप्पणी के बाद पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूनिया पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तो डॉ. शर्मा भी पहली बार ही चिकित्सा मंत्री बने हैं. चिकित्सा मंत्री से उनका महकमा भी नहीं संभल पा रहा है. देवनानी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में डेंगू फैल रहा है, 108 एम्बुलेंस थम गई है, लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन चिकित्सा मंत्री को प्रदेश में लोगों की कोई फिक्र ही नहीं है. उन्हें अनुभव नहीं है और उन्हें केकड़ी के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

मंत्री शर्मा के बयान पर देवनानी का पलटवार

ये पढे़ंः स्टेट हाईवे पर टोल फ्री करना बीजेपी सरकार का चुनावी स्टंट था: रघु शर्मा

108, 104 व बेस एम्बुलेंस की हड़ताल को लेकर ये बोले देवनानी

108, 104 व बेस एम्बुलेंस की हड़ताल को लेकर देवनानी ने कहा कि इस हड़ताल से पूरे प्रदेश में लोग परेशान है. उनकी परेशानी की कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसे हालात में कई लोग परेशानी से अपना जीवन खो देंगे. वहीं देवनानी ने कहा कि पहले ही बातचीत की जाती तो हड़ताल की नौबत ही नहीं आती.

ये पढे़ंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

चौपहिया वाहनों से फिर से टोल लेने पर बोले देवनानी

देवनानी ने राज्य में चौपहिया निजी वाहनों से फिर से टोल लेने की व्यवस्था लागू किए जाने के राज्य सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना खाली है. सरकार बैक डोर एंट्री कर 300 करोड़ रुपए कमाना चाहती है. वसुंधरा सरकार में राजस्थान स्टेट हाइवे पर निजी चौपहिया वाहनों से टोल वसूली को खत्म कर लोगों को राहत दी थी. चौपहिया वाहनों से फिर टोल वसूली किए जाने के सरकार के फैसले की देवनानी ने निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details