राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप के साथ डेंगू और चिकनगुनिया भी पसार रहे पैर - मौसमी बीमारियों का प्रकोप

अजमेर में मौसमी बीमारी के बढ़ रहे प्रकोप के साथ डेंगू और चिकनगुनिया भी पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हैं. जिला एवं स्वास्थ्य विभाग बीमारियों की रोकथाम के लिए अलर्ट हो गया है.

मौसमी बीमारी, ajmer nagar nigam, चिकनगुनिया

By

Published : Oct 11, 2019, 8:47 PM IST

अजमेर.जिले में बरसात थमने के बाद मौसम में आए परिवर्तन से यहां मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. वहीं, मच्छरों के बढ़ने से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजो में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि जिले में डेंगू के अब तक 58 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि इन दिनों हर सप्ताह डेंगू के मरीजों की संख्या 8 से 9 हो रही है. वहीं, चिकनगुनिया के 11 मरीज सामने आ चुके हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई टीमें बनाई है.

वहीं, यह टीमें शहर गांव, ढाणी में जाकर घर-घर सर्वे कर रही है. जिले में अब तक चार लाख 56 हजार 319 घरों का सर्वे हो चुका है. विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ संपत सिंह ने बताया कि अजमेर शहर में नगर निगम फागिंग का एक चरण पूरा कर चुका है. वहीं, दूसरा चरण भी नगर निगम की ओर से जल्द शुरू होगा.

मौसमी बीमारियों का प्रकोप

डॉ सिंह ने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए आमजन में भी जागरूकता होना आवश्यक है. लोग अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में पानी का जमाव नहीं होने दें. उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में फैलता है. घर की छत पर रखी पानी की टंकी में मीठे तेल की कुछ बूंदे डाल दें.

पढ़ें- मौसमी बीमारियों की जद में 'राजस्थान'...कांगो फीवर, स्क्रब टाफस और स्वाइन फ्लू का कहर

इसके साथ ही गड्ढों में अनुपयोगी पानी में केरोसिन या डीजल डाल सकते हैं. ताकि पानी में ऊपरी सतह पर तेल की परत जमने से पानी में पैदा हुआ लारवा ऑक्सीजन नहीं मिलने से मर जाए. बीमारियों को रोकने के लिए विभाग के अपने प्रयास हैं. लेकिन, आवश्यकता यह भी है कि आमजन स्वयं भी डेंगू जैसी घातक बीमारी को बढ़ाने वाले मच्छरों की रोकथाम जरा सी जागरूकता से खुद भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details