अजमेर.अजमेर नगर निगम की ओर से संचालित कांजी हाउस में सर्दी और अन्य कारणों से मर रही गायों को लेकर देव सेना ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. संगठन की ओर से गायों को सही तरीके से रखने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गायों को सही ढंग से देख-रेख नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी मौत हो रही है. जहां एक ओर राजस्थान की सरकार गाय को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. बावजूद इसके कई तरह की लापरवाही सामने आ रही है.