राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आधी रात और कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अर्धनग्न प्रदर्शन, जानें क्या है इनकी मांगें - राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018

अजमेर में अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणामों को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. 14 से 15 डिग्री तापमान में भी रात 12 बजे अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अलग-अलग क्षेत्र से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

Demonstration continues in Ajmer, राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018
अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणामों को लेकर सातवें दिन भी प्रदर्शन जारी

By

Published : Feb 11, 2020, 10:44 AM IST

अजमेर. जिले में अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणामों को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. 14 से 15 डिग्री तापमान में भी रात 12 बजे अभ्यर्थियों की ओर से अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया.

अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग को बार-बार चेता रहे हैं, लेकिन अभी तक आरपीएससी के अधिकारियों के कानों तक जूं नहीं रेंगी है, ना ही परीक्षा परिणामों को जारी किया जा रहा है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ रहा है.

अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणामों को लेकर सातवें दिन भी प्रदर्शन जारी

ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बेरोजगार संस्था के अध्यक्ष उपेन यादव प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सातवें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. उपेन यादव ने कहा कि जब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और सभी अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

1 महीना 23 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम को जारी नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणामों को जारी किया जाए. वहीं लगातार नए-नए तरीकों से राजस्थान लोक सेवा आयोग का ध्यान केंद्रित करने के लिए अभ्यर्थियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी आश्वासन अधिकारियों ने नहीं दिया है. .

यह भी पढ़ें- अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में आरोप-प्रत्यारोप के बीच 3 अरब से अधिक का बजट पारित

ETV BHARAT ने सोमवार रात 12 बजे अभ्यर्थियों से बातचीत की, जहां अभ्यर्थी अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणामों को रोककर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है. अभ्यर्थी कोटा, उदयपुर, सीकर, झुंझुनू , जयपुर, दौसा, उदयपुर अलग-अलग क्षेत्रों से धरना स्थल पर पहुंचे हैं और वहीं रह कर अपनी मांगों को बुलंद करते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details