राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आठ सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों का प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन - बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन

बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदेश के 12 क्षेत्रीय बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना देकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने जल्द 8 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की.

demonstration bank employees IN AJMER, बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2019, 8:00 PM IST

अजमेर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले अधिकारी और कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को वैशाली नगर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदेश के 12 क्षेत्रीय बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना देकर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बैंक अधिकारी और कर्मचारी 8 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

आठ सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों का प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
धराने में बैंक के सभी 12 क्षेत्रीय कार्यालयों से 200 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. धरने का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके दुबौलिया ने किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यालय सहायकों को नवे व दसवें वेतनमान समझौते के अनुसार सिंगल विंडो ऑपरेटर बी/ चाबी भत्ता नियम अनुसार दिया जाए एवं एरियर का भुगतान किया जाए. संचालक बैंक के समान स्टाफ ऋण ब्याज दर वह समान ऋण पात्रता लागू की जाए, पार्ट टाइम मैसेंजर व स्वीपर को नियमानुसार 1/3 वेतन दिया जावे, संचालक बैंक के समान नोटबंदी के दौरान अधिकारियों को विशेष भत्ता एवं कर्मचारियों को ओवरटाइम का भुगतान किया जाए.

ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया राजीव गांधी की देनः मंत्री टीकाराम जूली

इसके साथ ही पदोन्नति नियमों में संशोधन कर संचालक बैंक के समान लागू किए जाने की मांग की. शाखाओं में डेली वेजेस पर कार्य करने वालों को न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाने, संचालक बैंक के प्रतिनियुक्त स्टाफ को वापस लिया जाने, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के टारगेट करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों व शाखाओं पर दबाव नहीं डाले जाने की मांग की.

उन्होंने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्ली में प्रधान कार्यालय मैं एसोसिएशन से जुड़े ऑफिसर और एंप्लाइज एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे. यदि इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details