राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में फंसे जायरीन को घर भेजने को लेकर सरकार का सकारात्मक रुखः बाहेती - पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती

लॉकडाउन के दौरान अजमेर में फंसे 4 हजार करीब जायरीन को उनके घर भेजने की मांग पुर जोर तरीके से उठने लगी है. कांग्रेस से पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दरगाह क्षेत्र में फंसे जायरीन को उनके घर भेजने की मांग की है. बाहेती ने बताया कि जायरीनों के घर भेजने के मामले में सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाया है.

ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news, अजमेर में फंसे जायरीन,  सरकार का सकारात्मक रुख,  अजमेर में फंसे जायरीन,  पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जायरीनों को घर भेजने की मांग

By

Published : Apr 28, 2020, 3:33 PM IST

अजमेर. शहर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में लॉकडाउन से पहले हर रोज हजारों लोग का आना जाना रहता था. लॉकडाउन के दौरान भी हजारों जायरीन आए हुए थे. शुरुआती दौर में जो जायरीन अपने निजी साधनों से निकल सकते थे को निकल गए और जो रह गए वह अभी तक फंसे हुए हैं.

जायरीनों को घर भेजने की मांग

ऐसे फंसे हुए जायरीन की संख्या 4 हजार करीब है. यहां रहते-रहते जायरीन के पास पैसे खत्म हो गए. वहीं उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दरगाह के खादिम और दरगाह कमेटी की ओर से उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन इसके अलावा भी इंसान की आवश्यक जरूरते होती है.

पढ़ेंःपॉलिटिक्स ना करें, अपने लोगों को बुलाने के लिए लिखित में स्वीकृति दें सीएम गहलोत: गुजरात सांसद

कांग्रेस से पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जायरीन को घर भेजने को लेकर फोन पर बातचीत की है. सिवनी इस मामले में बहुत ही सकारात्मक रूप का अपनाया है. बाहेती ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि 2 दिन के बाद जायरीन अपने घर लौट सकेंगे.

साथ ही बाहेती ने कहा कि रमजान का महीना है सभी जायरीन चाहते हैं कि आगामी आने वाली ईद वह अपने परिवार अपने घर पर मनाए. बाहेती ने सरकार से यह भी मांग की है कि अजमेर में अन्य राज्यों से फंसे हुए विद्यार्थियों को भी भेजने की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details