राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: लॉकडाउन से बंद पड़ा झलकारी बाई पार्क को खोलने की उठने लगी मांग - अजमेर कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना काल में व्यावसायिक गतिविधियां जारी है. सभी सार्वजनिक पार्क और स्टेडियम भी आमजन के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन अजमेर के झलकारीबाई स्मारक स्थिति पार्क को अभी भी नहीं खोला गया है. इसको लेकर लोगों द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण से पार्क खोने की मांग की जा रही है.

Ajmer news, open Jhalkari Bai Park, corona virus
लॉकडाउन से बंद पड़ा झलकारी बाई पार्क को खोलने की उठने लगी मांग

By

Published : Oct 28, 2020, 12:15 PM IST

अजमेर. कोरोना काल में व्यावसायिक गतिविधियां जारी है. सभी सार्वजनिक पार्क और स्टेडियम भी आमजन के लिए बहुत पहले ही खोल दिए गए थे, लेकिन पंचशील क्षेत्र में बने झलकारीबाई स्मारक के साथ बने पार्क को अनलॉक नहीं किया गया है. क्षेत्र के लोगों ने अजमेर विकास प्राधिकरण से मांग की है कि पार्क को आमजन के लिए सुबह और शाम को खोला जाए.

लॉकडाउन से बंद पड़ा झलकारी बाई पार्क को खोलने की उठने लगी मांग

पंचशील में अजमेर विकास प्राधिकरण ने झलकारी बाई स्मारक के साथ आमजन के लिए पार्क का निर्माण भी करवाया था. लॉकडाउन से पहले तक क्षेत्र के लोग सुबह-शाम पार्क में स्वास्थ्य वृद्धि के लिए सैर करने आया करते थे. लॉकडाउन के साथ ही पार्क का मुख्य दरवाजा भी लॉक कर दिया गया. देश और राज्य में सब कुछ अनलॉक हो चुका है, लेकिन झलकारी बाई स्मारक और पार्क आज भी आमजन के लिए लॉक है.

इस कारण क्षेत्र के लोगों को सैर के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए क्षेत्र में घूमने और योगा करने के लिए कोई जगह नहीं है. यही वजह है कि लॉकडाउन से बन्द पार्क को अनलॉक करने की क्षेत्र के लोग अजमेर विकास प्राधिकरण से मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें-अजमेरः मरीज की मौत पर हुआ अस्पताल में हंगामा, ऑक्सीजन की कमी का लगाया आरोप

लोगों का कहना है कि पार्क सुबह 5 से 8 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक आमजन के लिए खुला रहता था. तब क्षेत्रवासी बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे पार्क में सैर करने के साथ व्यायाम के लिए आते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के साथ ही पार्क को भी बंद कर दिया गया. 7 माह से पार्क बंद है, जिसको अभी तक एडीए ने आमजन की सुविधा के लिए नहीं खोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details