अजमेर. विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर अजमेर में हुए प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना के मामले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बैनर तले एसपी को शिकायत देकर प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
कांग्रेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग अजमेर में आप पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एसपी से मुलाकात करने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. एसपी से मिलकर आप पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने एसपी को बिना भेदभाव के उन सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है, जो लोग कोविड 19 को लेकर जारी गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं.
पार्टी के जिलाध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि 25 जुलाई को अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की और ना ही संक्रमण को रोकने के नियम अपनाएं. इनमें कई कार्यकर्ता तो बिना मास्क के प्रदर्शन में शामिल थे.
यह भी पढे़ं :चूरू: कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा ने थाने में दिया परिवाद
त्यागी ने बताया कि जब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के पुतला जलाने का प्रयत्न कर रहे थे, तब कोविड-19 के नियम वह धारा 144 का हवाला देते हुए स्थानीय प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी, बल्कि उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी स्थानीय प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं करने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करती है.