राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : महापौर ब्रज लता हाड़ा के वार्ड में फैला गंदगी का आलम, क्षेत्र के लोगों ने खोला मोर्चा - कचरा डिपो को हटाने की मांग

शुक्रवार को अजमेर के वार्ड 51 में बढ़ती गंदगी को लेकर क्षेत्रवासियों ने विरोध जताया. मामले को लेकर क्षेत्रवासियों ने कहा कि पहले भी कई बार वार्ड पार्षद लता हाड़ा से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले को लेकर लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही कचरा डिपो को किसी दूसरी जगह स्थापित किया जाए.

अजमेर न्यूज , Demand for removal of garbage depot
अजमेर के वार्ड 51 से कचरा डिपो को हटाने की मांग

By

Published : Jun 4, 2021, 6:16 PM IST

अजमेर.नगर निगम महापौर बृज लता हाड़ा के वार्ड 51 में स्थानीय क्षेत्र वासी बढ़ती गंदगी को लेकर परेशान है. इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने वार्ड पार्षद लता हाड़ा से कई बार शिकायत भी की है लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है जिसकी वजह से वार्ड वासियों में काफी रोष व्याप्त है.

अजमेर के वार्ड 51 से कचरा डिपो को हटाने की मांग

कोरोना संक्रमण का कारण बन रहा है कचरे का डिपो

स्थानीय क्षेत्र वासियों ने बताया कि वार्ड में एक कचरा डिपो स्थापित है जिसमें आस-पास के 5-7 वार्डों का कचरा आता है. डिपो की वजह से ना सिर्फ क्षेत्र में गंदगी और बदबू बनी रहती है बल्कि क्षेत्र में इसकी वजह से कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है.

स्थानीय क्षेत्र वासी देशबंधु राठौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से वार्ड के आनंदपुरी और सिद्धार्थ नगर क्षेत्र में 15 - 15 लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस कचरा डिपो पर कचरे के साथ-साथ जानवरों का ताता हमेशा लगा ही रहता है यह जानवर कचरा डिपो में भोजन की तलाश करते हुए मुंह डालते हैं और बाद में पूरे क्षेत्र में यूं ही घूमते रहते हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में संक्रमण फैल रहा है.

पढ़ें-बीकानेर: हेरोइन तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी

कचरा डिपो हटाने की मांग

इस संबंध में उन्होंने कई बार मेयर बृज लता हाड़ा को भी शिकायत दी लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बीते दिनों क्षेत्र में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल की ओर से कोरोना की टेस्टिंग के लिए कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए गए. ऐसे में लोगों की मांग है कि क्षेत्र से इस कचरा डिपो को हटाकर किसी दूसरी जगह स्थापित किया जाए अन्यथा वार्ड वासियों की ओर से इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details