अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम 15 महीने बाद भी जारी नहीं कर पाया है. आयोग ने डेढ़ महीने पहले ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली. इसके बावजूद परिणाम जारी नहीं होने से परेशान अभ्यर्थियों ने RPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
राजस्थान युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले RPSC कार्यालय के बाहर और देश भर से जुटे अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा को 15 महीने बीत चुके हैं. डेढ़ माह पूर्व अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी हो चुकी है. बावजूद इसके परीक्षा परिणाम आरपीएससी जारी नहीं कर रही है. अभ्यर्थी आरपीएससी सचिव और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग पहले भी कर चुके हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि परिणाम नहीं जारी होने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.