अजमेर. सरवाड़ पंचायत समिति के सापुंदा गांव के लोगों ने गांव की चारागाह की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार प्रशासन से लगाई है. चारागाह भूमि अतिक्रमण से बचाने के लिए गांववालों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से गांव में मौजूद साढे 800 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की.
सापुण्दा ग्राम पंचायत के सरपंच पति बलबीर सिंह ने बताया कि गांव की चारागाह भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन अतिक्रमण कर रखा है. ग्रामीणों के विरोध करने पर अतिक्रमी की ओर से उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है. अतिक्रमियों ने वहां कच्चे मकान तथा कटीली झाड़ियों से बाड़े बना दिए हैं. जहां ग्रामीणों के पशुओं को चरने नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमियों ने ग्रामवासियों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा दिए हैं.